जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गहरौल गांव के पास सुरियावां से जौनपुर जा रही बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। इसके चलते बस सड़क के किनारे कीचड़ से भरे गड्ढे में उतर गई। इसके बाद बस में सवार लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इस हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। किसी तरह से यात्रियों को बस से नीचे उतारकर दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। बस चालक मन्ना लाल यादव ने बताया कि स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस सड़क के नीचे गड्ढे में चली गई।
बस शनिवार को सुरियावां से जौनपुर जा रही थी। रामपुर थाना के भाऊपुर गहरौल गांव के पास उसकी स्टियरिंग फेल हो गई। इससे बेकाबू होकर बस सड़क के नीचे कीचड़ से भरे गड्ढे में चली गई। गड्ढे में पानी कम होने के कारण किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। बस गड्ढे में जाते ही उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए। हादसे के वक्त बस में करीब 35 लोग सवार थे।
