पर्यावरण संरक्षक आशिफ भामला ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर ‘शहरी वन और जलवायु परिवर्तन’ का ग्लोबल कैम्पेन लॉन्च किया है। इस लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आशिफ भामला और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें।
टाइगर से इस कैंपेन को लॉन्च कराने के सवाल पर आशिफ भामला ने जवाब देते हुए कहा कि, हमे एक ऐसे यूथ आइकॉन की जरूरत थी जिसको हमारी देश की यूथ फॉलो करती है। और टाइगर से अच्छा विकल्प हमे कोई दिखा नहीं क्योंकि टाइगर के अच्छे अभिनेता होने के अलावा पर्यावरण संरक्षक भी हैं। बस यही एक कारण था कि हमने टाइगर से इस इवेंट को लॉन्च कराने के बारे में सोचा।