11 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित महिला इंसाफ के लिए लगातार थाने का चकर लगाती रही लेकिन आरोपियो के प्रभाव में पुलिस आरोपियो को बचाती रही
योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए विफल रही है देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपती मिश्रा के पास कुछ रोज पहले महिला पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मदद के गुहार लगाती रही लेकिन लेकिन साहब का महिलाओं के प्रति दिल नही पिघला ।
मामला 30-7-2021 कों पैना गांव निवासीनी एक महिला ने छेड़छाड़ और मारपीट की तहरीर देवरिया पुलिस अधीक्षक कों दी। उसके बाद भी बरहज पुलिस ने क़ोई कार्यवाही नहीं किया ।
पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के रहने वाले पंकज सिंह पुत्र अयोध्या सिंह, अपने कई साथियों के साथ मेरे पति को 24-7-2021 को पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों से मार पीट कर घायल कर दिया पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर 151 में चालान कर दिया था ।
मुकदमे में आरोपी सूलह दबाव बनाया जा रहा है मेरे पति ने जब इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने मेरा बाह पकड़ कर मुझे बाइक से उतार दिया और मेरे पति को मारने पीटने लगे।
लेकिन बरहज पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं की जिसके चलते में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने देवरिया पहुंची थी लेकिन उसके बावजूद दी मैं लगातार बरहज थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन वहा क़ोई एक ना सुनी ।
