सन्दीप मिश्रा
चौकी इंचार्ज ने बदल दी तहरीर , एसपी ने किया मौका मुआयना
रायबरेली: सशस्त्र बदमाशों ने सोमवार की रात एक घर में धावा बोलकर पूरे परिवार को बन्धन बना लिया और लाखों का माल लूट ले गए । एनटीपीसी पुलिस चौकी के चंद कदम पर बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे और पुलिस बेखबर थी । मामले में चौकी इंचार्ज पर तहरीर बदलवाने का भी आरोप है ।
घटना एनटीपीसी पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित बहेरवा बाजार की है । यहां पर सीमा देवी शुक्ला पूरे परिवार के साथ रहती है । सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे चार सशस्त्र बदमाश घर के पीछे से उनके घर में घुस गए और तमंचे की नोंक पर महिला व उनके दोनों बेटों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया । उसके बाद आराम से पूरे घर को खंगाला और घर में रखे दस हजार रुपए नगद , सोने चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान लूट लिया और आराम से फरार हो गए । बदमाशों ने घटना के दौरान परिजनों की पिटाई भी की है । घटना के बाद बंधक बने परिजन किसी प्रकार खुद को खोलकर बाहर निकले और चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तब घटना की जानकारी हुई । लूटे गए कुल समान की कीमत करीब तीन लाख बताई जाती है । इस घटना के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई तब करीब तीन बजे चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । उसके बाद महिला ने पुलिस को बंधक बनकर लूट की लिखित तहरीर दी । लेकिन चौकी इंचार्ज ने महिला पर दबाव डालकर उससे दूसरी तहरीर ले ली , चोरी चोरी की है । मंगलवार की सुबह जब घटना सोसल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूंछ तांछ की है ।
वायरल दो तहरीर में अलग अलग तथ्य
सशस्त्र लुटेरों द्वारा की गई घटना के मामले में सोशल मीडिया पर दो तहरीर वायरल हो रही है । जिसमे न सिर्फ लुटेरों की संख्या अलग अलग है , अपितु घटनाक्रम भी भिन्न है । पहली तहरीर जो पीड़िता सीमा शुक्ला ने दी थी , उसमे लुटेरों की संख्या चार लिखी गई है और स्पष्ट लिखा गया है कि बदमाशों ने पूरे परिवार को रस्सी से बांध दिया था । जबकि चौकी इंचार्ज द्वारा बदलवाई गई तहरीर में कहा गया है कि तीन चोरों ने घर में घुसकर चोरी की है और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था । दोनों तहरीर सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है ।
लूटे गए मोबाइल फोन बनेंगे अहम सुराग
बदमाशों द्वारा घर से नगदी , आभूषण के साथ साथ तीन मोबाइल फोन भी ले गए है । जिसमे दो मोबाइल फोन में लगे सिम चालू हालत में है जबकि एक मोबाइल फोन में लगे सिम में रिचार्ज न होने से उसमे फोन का आवागमन बंद है । अब पुलिस इन्हीं मोबाइल फोन के माध्यम से लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है । सभी फोन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है । पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की है ।
सीसीटीवी में भी कैद हुई हरकत
लुटेरों ने जिस घर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है , उसके पड़ोस के घर में व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है । इसकी भनक लुटेरों को भी नहीं थी । इसलिए वह बड़े आराम से घटना को अंजाम दे रहे थे किन्तु उनकी आवाजाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी । जिससे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है । सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की फोटो काफी दूर से कैद हुई है , जिससे उनका चेहरा साफ नजर नहीं आता है किन्तु उनकी संख्या चार थी , यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है ।
चौकी इंचार्ज बदलते ही हुई वारदात
करीब एक वर्ष से अधिक समय से एनटीपीसी चौकी इंचार्ज रहे लक्ष्मी नारायण का स्थानांतरण कुछ दिन पहले हुआ रहा । उनके स्थान पर नए चौकी इंचार्ज ने प्रभार संभाला है । नए चौकी इंचार्ज के प्रभार संभालते ही लूट की बड़ी वारदात हुई है । इस प्रकार से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर सनसनी फैला दी है ।
एक दशक बाद हुई है घरेलू लूट
किसी घर में धावा बोलकर लूट करने की घटना करीब एक दशक बाद हुई है । करीब एक दशक पहले कुछ गांव में इस तरह की घटना हुई थी । लेकिन इधर जब से पुलिस ने अपराध रोकने में नई तकनीक का प्रयोग शुरू किया है , तब से बदमाश इस तरह की लूट की घटनाओं को अंजाम देने से बचते थे । अब एनटीपीसी से जुड़े बाजार में बेखौफ बदमाशों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है । जिससे पूरे देश में दहशत है । कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके बदमाशों की तलाश की जा रही है । जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।
