✍️विकास शुक्ला
अयोध्या।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल घटिया दर्जे के नाले का निर्माण
मामला,बन रहे नाले के ऊपर चढ़ते ही धंस जाती हैं ट्रक बस
======= राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल घटिया दर्जे के नाले का निर्माण करवा रहा है एनएचएआई।बन रहे नाले के ऊपर चढ़ते ही धंस जाती हैं ट्रक बस तथा अन्य लोडेड वाहन। कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना। एनएचएआई बना धृतराष्ट्र।
सूत्रों के अनुसार अनमोल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है ठेका। कंपनी का है घटिया दर्जे का काम, लोगों में आक्रोश। फैजाबाद निवासी ओमप्रकाश सिंह एनएचएआई की मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत। फैजाबाद नाका बाईपास से पंचवटी होटल देवकाली ओवर ब्रिज के पास तक का मामला।