*चौरी चौरा गोरखपुर*
कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
विकासखंड ब्रह्मपुर में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे अधिक उत्साह ग्राम सभा ब्रह्मपुर के ब्रह्मपुर पी.एस.सी के द्वारा लगाए गए कैंप श्री लल्लन द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज पर लोगों में देखा जा रहा है। भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिन लोगों के मन में पहले वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थीं, लोग डरे और सहमे हुए थे। अब वहीं लोग टीका लगवाने के लिए कतार में पहले से ही लग रहे हैं। जो एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। इतना ही नहीं पहले कतराने वाले अब वैक्सीन के लिए कैंप लगाने की मांग करते नजर आते हैं।