India

धामपुर नहटोर मार्ग बारिश से बैठा, ट्रैफिक प्रभावित

बिजनौर

हर्ष राजपूत संवाददाता

19/07/2021

बिजनौर: जनपद बिजनौर में नहटोर धामपुर मार्ग बारिश के कारण बैठ गया। बारिश का पानी जमा होने से सडक के निचे की मीटी पानी के तेज बहाव के कारण बह गई। जिससे सडक बैठ गई सडक बैठने से दोनों ओर लम्बी लाइन लग गई। घटना धामपुर सीमा आरंभ व नहटोर सीमा प्रारम्भ के बीच पृथ्वीराज चौक़ी के पास की है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर के ट्रैफिक को रौक दिया। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है।

Most Popular