महाराजगंज पंडित दीनदयाल जयंती पर महाराजगंज के फरेंदा विकासखंड में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया! जिसमें मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर प्रतिभा सिंह ने महिलाओं और गरीबों को सरकार के द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, साथ ही किया बताया कि जिले में सरकार की ओडीओपी योजना चल रही है जिसके अंतर्गत चावल और फर्नीचर के व्यवसायियों को भारी मात्रा में छूट और सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जा रही है! गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिले में निर्मित लघु उद्योगों के सामानों पर भारी छूट दी गई! इस अवसर पर फरेंदा विधायक बजरंगी सिंह ,फरेंदा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे!