✍️विकास शुक्ला

*अयोध्या।*

थाना मवई में 28 जुलाई को समय 6 बजे बघेड़ी के जंगल के पास कार सवार अभियुक्तों से पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें अभियुक्तगण सिराज खान पुत्र झब्बू खान निवासी खैराबाद थाना खैराबाद जनपद सीतापुर, रियाज खान पुत्र वकील खान व आमिर खान पुत्र मुशीर खान निवासी तंबौर थाना तंबौर जनपद सीतापुर घायल हुए। इस दौरान कांस्टेबल सुनील कुमार थाना मवई घायल हुए हैं। अभियुक्त कासिम पुत्र कबीर निवासी भादवा थाना मनगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त इसरार पुत्र मुशीर आलम निवासी सुनाया थाना काकोरी जनपद लखनऊ मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्तों के पास से एक अदद 32 बोर पिस्टल, दो अदद 12 बोर तमंचा , 1 अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद टाटा जेस्ट सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद हुई। बरामद हुआ कार के अंदर ताला तोड़ने में इस्तेमाल 4 अदद सरिया दो पेचकस दो टूटी नंबर प्लेट यूपी 32 एचएक्स 0842 बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *