यूपी: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। यूपी के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्शियस को पार कर गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक सप्ताह तक गर्मी की तल्खी बरकरार रहेगी। बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रयागराज में तापमान 41.2 डिग्री, सुल्तानपुर में 40.4, बहराइच में 40.2 व वाराणसी में 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि गोरखपुर, फुरसतगंज, आगरा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। शेष इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहा और 36 से 38.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, पूरे प्रदेश में रात के पारे में भी जबरदस्त तेजी दिखी। अयोध्या में 17.5, कानपुर में 18.5 व फतेहपुर में 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। शेष स्थानों पर न्यूनतम तापमान 19.5 से 23.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 5 अप्रैल को पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही 6 अप्रैल को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार है। 7 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह 9 अप्रैल को भी पूर्वी यूपी में बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है।
यूपी के मौसम में गर्मी लगातार बढ़ रही है। अप्रैल की शुरुआत के साथ ही तेज गर्मी की शुरुआत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड है। वायरल बुखार जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा इस मौसम में जताया जा रहा है।
