Breaking News

महराजगंज-बेलवा टिकर ग्राम सभा मे फर्जी डॉक्टरों व फर्जी मेडिकल स्टोर बंगाली भूपति कुमार के हवाले ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज (भाग 02)स्वास्थ्य विभाग मौन

सरकार भानु प्रताप तिवारी
©®IME रिपोर्टर/UP
निष्पक्ष पत्रकार/बेबाक़ क़लम

महराजगंज बीते कुछ वर्षों से फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों की वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में कोई मात्र फर्स्ट एड के डिग्रीधारी हैं तो कोई अपने आप को बवासीर या दंत चिकित्सक बता रहा है, लेकिन इनके निजी क्लीनिकों में लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज धड़ल्ले से किया जा रहा है। कुछ डॉक्टरों ने तो अपनी क्लिनिक में ही ब्लड जांच, यूरीन जांच इत्यादि की सुविधा भी कर रखी है।फर्जी डॉक्टरों व फर्जी मेडिकल स्टोर के हवाले घुघली क्षेत्र के मरीज आपको बता दे कि घुघली क्षेत्र के बेलवा टिकर ग्राम सभा मे बंगाली डॉक्टर के नाम से प्रशिद्ध के एक फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक जिसका नाम भूपति कुमार है जिसके प्रेक्टिस 20 सालों से है जिसकी रजिस्ट्रेशन है लेकिन कोई फार्मासिस्ट की डिग्री नहीं है जबकि प्रशासन के आंख में खुलेआम धूल झोंक कर ऐसे फर्जी बंगाली डॉक्टर अपना लूट खशोट कर रहे है एरा न्यूज चैनल के क्राइम रिपोर्टर भानु प्रताप तिवारी के स्टिंग ऑपरेशन में ये मामला खुल के आया कि वहां मरीजो का शोषण होता है और नाबालिग बच्चों से दवाइयां लिखवा कर मरीजो को दिया जाता है और इतना ही नहीं उनसे बाकायदा सुई और बोतल भी चढ़वाया जाता है जब ऐसे में एरा न्यूज़ टीम ने इस मामले को उज़ागर किया तो एरा न्यूज़ टीम के पत्रकारों को उनके पत्रकारिता का ज्ञान देंते हुए उस झोलाछाप डॉक्टर के हमदर्दों ने फोन करना शुरू कर दिया और इतना ही नहीं वो पत्रकार को उनके परिवार को जानने तक का भी दावा कर बैठे ये वही बंगाली डॉक्टर है जो घुघली क्षेत्र के बेलवा टिकर ग्राम सभा मे अपनी गैरकानूनी तरीके से एक निजी अस्पताल के रूप में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे है आज भी इनके वहां मरीजो कि भरमार होती है जबकि गांव के लोग कम पढ़े लिखे होने वजह से और महंगाई को बढते देख वो अपना इलाज भूपति कुमार जैसे झोलाछाप डॉक्टर से कराने को मजबूर है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे में जब भी कोई सच लिखने के लिए आगे आता है इन झोलाछाप वालो के लिए तो इनके हमदर्द जिनके वहां से ये झोलाछाप डॉक्टर अपने दवाओं का खरीद फरोख्त करते है वो इन झोलाछाप डॉक्टर के मसीहा बनते पत्रकारों के साथ सेटिंग्स भी बाकायदा करते हैं आपको बताते चलें कि भूपति कुमार ने जनपद महराजगंज के कुछ अन्य बड़े पत्रकारों का नाम लेकर भी खुलासा किया है कि उनके वहां से उन्हें महीने की खर्च भेजी जाती है जिसमे कुछ वरिष्ठ महिला पत्रकार भी है ये सब की वीडियो चैनल के पास मौजूद है। जब अधिकारियों से लेकर भृष्ट पत्रकार इन जैसे झोलाझाप डॉक्टरों को बचाने के लिए सामने से खड़े रहेंगे तो कैसे इन डॉक्टर जो बिना डिग्री या बिना पंजीयन के अपना निजी अस्पताल या दुकान संचालित कर रहे है जब कि मेडिकल स्टोर चलाने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होनी अनिवार्य है लेकिन बेलवा टिकर ग्राम सभा के बंगाली भूपति कुमार के पास ऐसी कोई डिग्री नहीं है उन्होंने मीडिया टीम के सामने के खुद कुबूल भी किया है वीडियो मौजूद । जब इस मामले में जिले के ड्रग इंस्पेक्टर से वाया फोन संपर्क करने की कोशिश की गई तो साहब का CUG नम्बर भी बन्द बता रहा था अब सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह ये है जब अधिकारी ही अपने कर्तव्यों को सही से निर्वहन नहीं करेंगे तो कैसे योगी सरकार ये उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर नए नए दावे कर रही है जो सिर्फ खोखली नजर आ रही है। अगले भाग -03 में आपको दिखाऊंगा की कैसे भूपति कुमार बेलवा टिकर में मरीजो का करते है इलाज….
तब तक के लिए आप देखते रहिये सिर्फ ERRA NEWS INDIA EXCLUSIVE सरकार भानु प्रताप तिवारी के साथ

घुघली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक क्या कहते है

हम समय-समय पर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हैं। अगर बेलवा टिकर में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान चल रही है तो हम टीम गठित कर कार्रवाई करेंगे। वहीं मेडिकल स्टोरों की भी जांच की जाकर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. अमित सिंह घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top