बॉलीवुड: सिनेमा की दुनिया से एक्टर ऋतुराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अपनी दमदार अदाकारी से गहरी छाप छोड़ने वाले मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात कार्डियक अरेस्ट हुआ था। कुछ समय पहले पैनक्रियाइटिस के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और वापस लौटते समय उन्हें कार्डियक दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई।’ऋतुराज के करीबी दोस्त अमित बहल ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है।
ऋतुराज सिंह अभी टीवी के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। सीरियल के USA ट्रैक में उन्हें एक रेस्तरां मालिक दिखाया गया है, जहां अनुपमा काम करने जाती है।
एक्टर ऋतुराज सिंह कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों जैसे बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘तुम मिले’, ‘जर्सी’, ‘हम तुम घोस्ट’ और ‘अभय 3’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
कई टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों में अदाकारी कर चुके ऋतुराज सिंह मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उन्होंने 1993 से लेकर अब कई बड़े सीरियल में काम किया है। हिटलर दीदी, ज्योती, दिया और बाती हम, आहट, अदालत में उन्होंने काम किया है।