Maharajganj

महराजगंज: लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज में फैरवेल फंक्शन मनाया जिसमे छात्रों को मिस्टर फैरवेल और मिस फैरवेल भी चुना गया।

महराजगंज / फरेंदा:  दिनाँक 27-05-2022 को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी0 जी0 कॉलेज आनंदनगर महराजगंज में बी एड् प्रथम वर्ष के छात्राधियापको एवं छात्राधियापको द्वारा   बी एड् द्वितीय वर्ष के छात्राधियापको एवं छात्राधियापको का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें आकृति  श्रीवास्तव को मिस फेयरवेल व आशीष  वर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय बी एड विभागाध्यक्ष डॉ महीप पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।  उन्होंने छात्रों को एक दृढ़ संकल्प लेकर आदर्श  शिक्षक बनने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम मे प्रोफेसर डॉ वैभव मणि त्रिपाठी, डॉ अश्विनी कुमार ,श्री  मणिन्द्र कुमार तिवारी, श्री संजय पांडेय,  एवं  आशीष सर, राकेश कुमार  अन्य छात्र धीरेन्द्र मिश्र , बलराम गोंड , गोपाल, आनन्द ,अशफाक नम्रता, प्रगति, पूजा साक्षी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र मिश्र जी ने किया।

Most Popular

To Top