महाराजगंज: महाराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र मे शासन के निर्देशो की जमकर उडाई जा रही है धज्जियाँ इन दिनो उपरोक्त नगर मे स्थित गली मुहल्लों के रास्ते बिना रोक टोक के सुबह शाम हो रही खाद की तस्करी उपरोक्त थाना क्षेत्र के वार्ड नं 5 और रेलवे स्टेशन ढाले के रास्ते पुरानी नौतनवां के रास्ते बाइक के सहारे हो रही है।खाद की तस्करी खाद तस्कर एक बाइक पर तीन से चार बोरिया खाद बाधकर तेज गति से ले जाते है।
बताते चले की उपरोक्त थाना क्षेत्र मे स्थित खाद की दुकाने रामनगर रामगढवा सिरसिया खोरिया करमहवा सहित आदि खाद की दुकानों से खैराटी बरवाभोज के रास्ते नगर के परसोहिया मुहल्ला व रेलवे स्टेशन के रास्ते पुरानी नौतनवां के रास्ते गौशाला गैस एजेंसी होते हुए और परसोहिया के आरा मशीन होते हुए जयहिंद चौराहा के रास्ते जायसवाल मुहल्ला होते हुए भुन्डी के रास्ते बाईपास के रास्ते सभी खाद को तस्कर नेपाल भेज रहे।
इस सन्दर्भ मे क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया की नगर की गलियों से खाद तस्करी होने की जानकारी मुझे नही है। अगर खाद तस्करी हो रहा है। तो जल्द ही छापेमारी कर कार्यवाही किया जायेगा।
