अयोध्या में 19 से 21 अक्टूबर तक अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग कार्यक्रम 2021 का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. संघ प्रमुख 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर राम नगरी में रहेंगे और इस दौरान उनके साथ सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद होंगे.
गौरतलब है कि मोहन भागवत के यह दौरा उत्तर प्रदेश में संघ के लिए खास है, क्योंकि जिस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए संघ प्रमुख यहां आ रहे हैं, उसका एक मात्र उद्देश्य संघ की जमीन मजबूत करने को अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ना है. पर खास बात यह है कि उक्त कार्यक्रम का सूबे में पहली बार आयोजन होने जा रहा है.बताया जरा रहा है कि इस दौरान भागवत और दत्तात्रेय कई सामाजिक व राजनैतिक विषयों पर चर्चा भी करेंगे. साथ ही मंदिर निर्माण स्थल का दौरा कर चल रहे कार्यों का जायजा भी लेंगे.
