सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमें अपने स्किन की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है ।ऐसे में चाहे वह हमारा फेस या पैर की एड़ियां। सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन रूखी हो जाती है। जिसकी वजह से सर्दियों में एड़ियां फटने की समस्या ज्यादा शुरू हो जाती है। एड़ियां फटने की वजह से कई बार लोगों का चलना भी मुश्किल हो जाता है।
कई बार तो एड़ियां इतनी ज्यादा फट जाती है कि उसमें से खून भी निकल आता है। जिसके लिए लोग बाजार से क्रेक हिल्स क्रीम भी लेते है।लेकिन वह भी ज्यादा असरदार नहीं होती है। अपनी फटी हुई एड़ियों पर आप गुलाबजल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। गुलाबजल और ग्लिसरीन की 8-10 बूंदे मिलाकर अपनी एड़ियों पर लगाएं।इससे आपको काफी हद तक फायदे समझ में आएगें। गुलाबजल एंटीसेप्टिक का काम करता है और ग्लिसरीन त्वचा को मुलायम बनाता है।
