यूपी में होली: आज से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम उत्तर प्रदेश की जनता को होली का उपहार देने जा रहा है। आज से ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम होली स्पेशल बसों का संचालन करने जा रहा है। यात्रियों को इन बसों की सुविधा 22 मार्च तक मिलेगी। होली पर लगभग 3500 साधारण एवं एसी बसें यात्रियों को सफर कराएंगी।
इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अफसरों, चालकों, परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को बंद कर दिया जाए।
संचालन के दौरान अधिकारी कार्यालय के बजाए बस अड्डे एवं डिपो में मुस्तैद रहें। चालकों व परिचालकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी बसें पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं। जो चालक एवं परिचालक 13 से 22 मार्च तक रोजाना तय किमी. बस का संचालन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस योजना में संविदा चालक व परिचालक शामिल होंगे।
लखनऊ में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, बस्ती, बलरामपुर आदि जिलों को जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग व अवध बस अड्डों से सुविधा मिलेगी।
