दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम सोने की कीमत 44 रुपये यानी 0.09 फीसदी बढ़ी है. इस बढ़त के बाद आज गोल्ड 47,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमतें भी बढ़ी है.
लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 48,620.0 रहा. कल की तुलना में सोना आज 220.0 रुपये अधिक रहा. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 67,160.0 रुपये रहा। कल लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,400.0 रुपये और चांदी का भाव 65,980.0 रुपये था. लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 44,568.0 रुपये रहा।
