दिवाली से लेकर दिसंबर तक सोने के भाव 57 हजार रुपये से लेकर 60 हजार तक जा सकते हैं. यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14 हजार प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है. जहां तक चांदी की बात है तो उसमें भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अधिकांश ट्रेडर्स का मानना है कि दिवाली या साल के अंत तक चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं.
दिल्ली में सोने की कीमत में मंगलवार को थोड़ी गिरावट देखी गई. सोना 5 रुपये गिरकर 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, ऐसा कमजोर ग्लोबल ट्रेंड की वजह से हुआ है. पिछले कारोबार में, बहुमूल्य धातु 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में यह 64,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
