तीन दिवसीय दौरा: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। वह कल यहां एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मां भगवती का पूजन करने के साथ ही जनता दर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर रामनवमी तक शक्ति उपासना के साथ ही वह विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं को सहेजेंगे और जिले के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा भी करेंगे।
उनके आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन और पुलिस समेत संबंधित विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे पिपरी में निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहीं पर निर्मित स्विस कॉटेज में जिले के अधिकारियों के साथ आयुष विश्वविद्यालय, खाद कारखाना परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल समेत अन्य बड़ी परियोजनाओं की प्रगति जांचेंगे।
इसके बाद शाम चार बजे मुख्यमंत्री, सड़क मार्ग से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा जाएंगे।विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा करने के साथ मुख्यमंत्री गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष के दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह के दसवें दिन नवप्रेवशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं। वहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और पूजा-पाठ के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री, मंदिर में मां भगवती एवं अन्य देवी प्रतिमाओं का पूजन करने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में मां भगवती की पूजा-अर्चना करेंगे।