कोरोना: महाराष्ट्र में मौजूदा कोरोना संकट की समीक्षा करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एक बैठक बुलाई थी और इस दौरान उन्होंने फिलहाल लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन लगाने को लेकर गुरुवार को बड़ी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि जब तक राज्य के सभी अस्पतालों में 40 फीसदी बेड फुल न हो जाएं और मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन/ दिन से अधिक नहीं हो जाए तब तक लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इस संकट के दौरान सख्त दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे जिसका पालन सभी लोगों को करना होगा।
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश मुख्य सचिव द्वारा जारी किए जाते हैं और हमें खुद को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए उनका पालन करना चाहिए। 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर जाने की जरूरत नहीं है और वे अपने घरों से काम कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5331 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। वहीं इस दौरान आठ लोगों की मौत की खबर है। वहीं अकेले मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,166 नए मामले सामने आए हैं।
