India

गुजरात: हिजाब विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा, सूरत के स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध, पुलिस ने 12 विहिप कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

हिजाब विवाद: हिजाब विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है, गुजरात के सूरत के एक स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध करने पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। कपोदरा थाने के इंस्पेक्टर एमबी राठौड़ ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल परिसर से हिरासत में लिया गया। विहिप कार्यकर्ता कुछ लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में वहां एकत्र हुए थे।

उन्होंने बताया कि हिजाब पहनने वाली लड़कियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं, बल्कि वे एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए वहां गई थीं। वह स्कूल परीक्षा केंद्र था। राठौड़ के मुताबिक, भगवा गमछा लिए कार्यकर्ताओं ने स्कूल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, वहीं छात्राओं ने परीक्षा दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

इस बीच, सूरत के कांग्रेस नेता असलम साइकिलवाला ने आरोप लगाया कि कुछ समूह जानबूझकर राज्य में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह गुजरात में शांति भंग करने के लिए कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की साजिश प्रतीत होती है।”

निरीक्षक ने कहा, “हम स्कूल पहुंचे और विरोध कर रहे 12 लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें थाने लाया गया। इसके बाद लड़कियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं आई।” इस बीच प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि गुजरात को शाहीन बाग में बदलने की साजिश के तहत लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल आयी थीं। शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक प्रमुख केंद्र था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top