बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाने के बभनान लोहामंडी में स्थित बागेश्वर धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसमें दुल्हन की चचेरी बहन के पैर में गोली लगी है। घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। रविवार-सोमवार रात करीब एक बजे की घटना बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप गुप्ता पुत्र कृष्ण चन्द्र गुप्ता निवासी लोहा मंडी कस्बा बभनान जनपद बस्ती की शादी अर्चना गुप्ता पुत्री जनार्दन प्रसाद गुप्ता निवासी जयनगरा इंदिरापुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा से होनी तय थी।
शादी का कार्यक्रम बभनान के बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर के पास कसौधन धर्मशाला में चल रहा था, रात्रि करीब 01.00 बजे लड़का पक्ष से हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन की चचेरी बहन शैफाली गुप्ता (20) पुत्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी रानी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही एसपी, सीओ हर्रैया आदि पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। उधर, फायरिंग करने वाला फरार हो गया। एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि उसकी हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर है।
