यूपी का मौसम: इन दिनों उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। चिलचिलाती धूप के साथ हीट वेव चलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। सुबह से ही बाहर निकलने पर ऐसा लगा जैसे पूरा शरीर झुलस जा रहा हो।
यूपी में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। बीते दो दिनों से तापमान 45 के ऊपर जा रहा है। राजधानी लखनऊ में बीते पांच दिनों में पारे ने 5.8 डिग्री की छलांग लगाई है।
इन इलाकों के लिए लू को लेकर अलर्ट जारी
रेड अलर्टः बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास। इन इलाकों में तीव्र उष्ण लहर चलने की चेतावनी दी गई है।
आरेंज अलर्टः हापुड़, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास तीव्र उष्ण लहर के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर और आसपास लू के आसार हैं।
येलो अलर्टः शामली, मेरठ, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, बदायूं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी,, कन्नौज, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी और आसपास।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना था कि पुरवा हवा थमने और पछुआ चलने के कारण तापमान बढ़ा है। गर्मी का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भीषण गर्मी की वजह से पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। धूप निकलने के साथ ही शुरू होने वाली तपिश देर शाम तक बनी रहती है। इसकी वजह से बुखार और डायरिया की समस्या हो रही है।