मेनका गांधी को समन: मेनका गांधी के खिलाफ कुत्ते का इलाज करने वाले एक पशु चिकित्सक पर भड़कना, कई अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल करने को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। उच्च न्यायालय ने भारतीय पशु चिकित्सा संघ की ओर दायर मानहानि के मुकदमे पर भाजपा सांसद मेनका गांधी को समन जारी कर जवाब मांगा है।
याचिका में मेनका गांधी से बिना शर्त माफी मांगने व दो करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की गई है। न्यायमूर्ति अमित बंसल ने मेनका गांधी को याचिका पर अपना लिखित बयान 30 दिन में दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने मामले की सुनवाई 4 अगस्त तय की है।
याचिका में कहा गया है कि वह देश में पशु चिकित्सकों का शीर्ष संगठन है। याची ने मेनका गांधी पर उत्पीड़न, चोट, पैसे की अवैध मांग करने और घोर मानहानि करने के लिए मुकदमा दायर किया। याचिका में संघ के सदस्यों के खिलाफ टिप्पणियां और गलत बयान देने का भी आरोप लगाया गया है।
याची ने वकील नमिता रॉय के माध्यम से दायर याचिका में आरोप लगाया है कि भारत में पशु चिकित्सा में आवश्यक सुधारों पर टिप्पणी करने की आड़ में प्रतिवादी ने एक प्रकाशन में और जानबूझकर पशु चिकित्सकों के खिलाफ अपमानजनक, बदनाम और अत्यधिक अपमानजनक बयान देकर बदनाम किया है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि कई फोन कॉल कर प्रतिवादी ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी जानबूझकर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर रही है।
