हिजाब विवाद को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। शाह ने कहा, हमारे लिए यह चुनावी मुद्दा नहीं है। शिक्षण संस्था का अपना अनुशासन होता है। मेरी निजी राय है कि विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म पहननी चाहिए, इसमें विवाद कैसा और क्यों है?
उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त अमित शाह ने चुनावी व्यस्तताओं के बीच उन्होंने दावा किया कि तीन चरणों के मतदान ने जाति-मजहब की राजनीति करने वाले परिवारवादियों को आईना दिखा दिया है। शाह ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों के कारण गरीबों का जातियों में अलग स्वतंत्र अस्तित्व बना है। इसलिए वह किसी के कहने पर नहीं, अपने मन से वोट करता है, और वह भाजपा को वोट कर रहा है।
पंजाब में बहुमत को लेकर शायद ही कोई राजनीतिक पंडित बता पाएगा। लेकिन, यह तय है कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी। उत्तराखंड-यूपी समेत बाकी दोनों राज्यों गोवा व मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बन रही है।भाजपा ने तय किया है कि अब पंजाब के हर जिले में अपना संगठन खड़ा किया जाएगा, खुद के दम पर ही आगे बढ़ेंगे।
