हेयर ग्रोथ के लिए लड़कियां न जाने कितने शैंपू से लेकर आयल तक ट्राई करती हैं लेकिन उसके बाद भी बेहतर परिणाम नहीं मिलता। लेकिन इस एक जूस के सेवन से बालों को काफी फायदा होगा। आप बालों को लंबा करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करें। एलोवेरा जूस न सिर्फ बाल बढ़ने में मदद करता है बल्कि इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल भी रोका जा सकता है। आप आसान रेसिपी से घर में ही एलोवेरा जूस बना सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर बालों में लगाने के लिए एलोवेरा जूस बनाने के लिए आप दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और छलनी की मदद से छान लें। अब इस एलोवेरा जूस को तेल की तरह बालों की जड़ों में लगाएं। करीब 20 मिनट तक बाल बांधे रखें और फिर साफ सामान्य पानी से बाल धो लें।