Uttar Pradesh

यूपी: अयोध्या में शराब के नशे में जीजा व साले के बीच हुई मारपीट मे जीजा की हुई मौत, घटना को अंजाम देने के बाद साला हुआ फरार

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के देव शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान खजुरी में एक मजदूर की हत्या हो गई है। यहाँ जीजा साले के बीच मारपीट हो गई। जिसमें जीजा की मौत हो गई।।

बताया गया कि स्कूल में चार मजदूर काम कर रहे थे। चारों मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी हैं। वहीं चारों मजदूरों के बीच बीती रात दारू के नशे में विवाद हुआ। जिसमें मारपीट के दौरान मोती पुत्र हक्कू ग्राम महेबा थाना अमानगंज जिला पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी मोती (44) के सिर में पीछे की तरफ चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि जिन दो मजदूरों के बीच मारपीट हुई। उनमें जीजा और साले का रिश्ता है। घटना को अंजाम देने के बाद साला मौके से फरार हो गया है।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर घटना की संपूर्ण जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Most Popular

To Top