थाना बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरन्दरपुर टोला बन्देइया गांव में बच्चों के खेल-कूद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों के बीच खेल के दौरान मामूली कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच विवाद में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस और तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई।घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है। थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन एहतियातन पुलिस निगरानी बनाए हुए है।

