महाराजगंज: जिलाधिकारी महराजगंज और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने सोमवार को फरेंदा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।





समाधान दिवस में आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निस्तारण केवल कागजों पर न होकर जमीनी स्तर पर सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया जाए और यथाशीघ्र समाधान कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। वहीं जिन प्रकरणों का समाधान उच्चाधिकारी स्तर पर होना आवश्यक है, उन पर त्वरित रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए ताकि समयबद्ध और उचित निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
