नरेंद्र गिरि की मौत का मामला : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी। महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीनों आरोपी अभी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
जिला न्यायालय ने बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद आनंद गिरि, आद्या प्रसाद व उसके बेटे संदीप तिवारी पर आरोप तय करने के लिए चार जनवरी की तिथि नियत की है। यह आदेश जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने मामले की सुनवाई करते हुए दिया है।
सीबीआई के द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र पर मजिस्ट्रेट के संज्ञान लेने के बाद परीक्षण के लिए पत्रावली सेशन न्यायालय को सुपुर्द कर दी गई थी। आनंद गिरि के अधिवक्ता सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को जिला जज की कोर्ट में पत्रावली सुनवाई के लिए पेश हुई। जिस पर उन्होंने चार जनवरी की तिथि आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए नियत की है।