भारत में बीते कल 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कई तैयारियां की गई थी. बता दें कि संक्रमण के मामले अब काफी कम हो चुके हैं. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया जा चुका है.
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 15,786 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 19,446 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 231 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,75,745 एक्टिव मामले हैं. कोरोना रिकवरी रेट इन दिनों 98.15% है जोकि मार्च 2020 से अबतक का सबसे अच्छा रेट है.
