Politics

यूपी चुनाव 2022: नामांकन पत्रों की जांच मे आगरा में 19 पर्चे हुए निरस्त, जाने किन उम्मीदवारों का टूटा ‘सपना’…

नामांकन पत्रों की जांच: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की नौ सीटों के लिए 14 से 21 जनवरी तक 133 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे। जिनमें से 19 प्रत्याशियों के नामांकन सोमवार को निरस्त हो गए। किसी प्रत्याशी ने कॉलम अधूरे छोड़ दिए तो किसी ने फॉर्म ही गलत भर दिया। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद पीस पार्टी, आदर्श समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, सबका दल युनाइटेड, बहुजन मुक्ति पार्टी व आठ निर्दलियों समेत 19 पर्चे निरस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा पांच नामांकन फतेहाबाद के निरस्त हुए हैं।

छावनी से कांग्रेस और फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों के नामांकन किए गए थे। जिनमें एक-एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज हुआ है। अब नौ सीटों पर 114 प्रत्याशी बचे हैं। 27 जनवरी को प्रत्याशियों के पास नाम वापसी का मौका होगा। अगर किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो 10 फरवरी को नौ सीटों पर 114 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकनपत्रों की जांच की गई। जिनमें अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण नामांकन खारिज हुए हैं। फतेहाबाद सीट के पांच, फतेहपुर सीकरी के तीन, एत्मादपुर के दो, बाह के एक, खेरागढ़ के दो, दक्षिण के एक, उत्तर के दो, ग्रामीण के दो व छावनी के एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हुआ है।

इनके पर्चे हुए निरस्त
– एत्मादपुर : नीरज कुमार (आदर्श समाज पार्टी) और, सर्वेश कुमार (आजाद समाज पार्टी)
– छावनी : लक्ष्मी नारायण
– दक्षिण : प्रेम सिंह (बहुजन मुक्ति पार्टी)
– उत्तर : विवेक कुमार जैन (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), नसीम (निर्दलीय)
– ग्रामीण : हसनूराम अंबेडकरी (निर्दलीय), नरेंद्र स्वतंत्र (जनता राज पार्टी)
– फतेहपुरसीकरी : नारायन सिंह (पीस पार्टी), शेखर कुमार (इंडियन विकास पार्टी), ऊदल सिंह (निर्दलीय)
– खेरागढ़ : सुमन देवी (निर्दलीय), शंकर (निर्दलीय)
– फतेहाबाद : चंद्रपाल सिंह (आप), राधेश्याम कुशवाह (संयुक्त समाजवादी दल), अचल सिंह (निर्दलीय), देवकी नंदन (निर्दलीय) व पंकज (निर्दलीय)
– बाह : अतर सिंह नरवारिया (सबका दल युनाइटेड)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top