जनपद में  लगातार अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत ठूठीबारी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा रोकथाम  अवैध तस्करी देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था व कुम्भ मेला के दृष्टिगत चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति से चन्दन नदी पुल से कुछ दुर दक्षिण एस0एस0बी0 रोड तिराहा बहद ग्राम भरवलिया से दो अदद मोटर साइकिल स्कूटी एक्टिवा संख्या UP 56 AK 0193 व सुपर स्प्लेण्डर संख्या UP 53 DJ 3414 व 02 नफर  अभियुक्तों को मय नशीली दवाये  NRx PROXYCO SPAS (प्रोक्सीको स्पास) कैप्सूल 3600 (कुल 150 पत्ता), के साथ गिरफ्तार करते हुए  अन्तर्गत धारा 8/21/23 NDPS ACT बरामद कर हिरासत पुलिस में लेकर  अग्रिम विधिक कार्यवाही कर की गई। उपरोक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज श्री आतिश कुमार सिंह द्वारा दी गई बाइट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *