पश्चिम बंगाल: भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने हंसखाली सामूहिक दुष्कर्म मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाएं और लड़कियां रक्षा की उम्मीद किससे करें, क्योंकि सीएम ही खुद दुष्कर्मियों और हत्यारों की रक्षा कर रही हैं। मालवीय ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि हांसखाली दुष्कर्म और हत्या के मामले को ममता बनर्जी आत्महत्या का मामला बता रही हैं।
21 अप्रैल को बंगाल के हंसखली गांव में टीएमसी नेता के बेटे की जन्मदिन की पार्टी में 14 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और मौत के बाद शव को जबरन जला दिया गया। आरोपी पक्ष के रुतबे की वजह से सात दिन तक मामला दर्ज नहीं हुआ, बाद में पुलिस पर दबाव पड़ा तो मुख्य आरोपी टीएमसी नेता के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।
उस समय एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बेहद ही विवादास्पद बयान दिया है। बंगाल की सीएम ने हंसखाली रेप- हत्या को आत्महत्या का मामला बताया। उस समय ममता बनर्जी ने आरोपी का बचाव करते हुए कहा था कि हो सकता है, यह आपसी सहमति से बनाए गए संबंधों का मामला हो और लड़की किसी बीमारी की वजह से मर गई हो। इसके बाद ममता ने कहा कि भाजपा इस मामले को बेवजह तूल दे रही है जबकि मामला आत्महत्या का है।
