Maharajganj

महराजगंज: सड़क पर जल जमाव से आवागमन में असुविधा

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया


महराजगंज:
लखिमा थरुआ से कटहरा जाने वाली सड़क पर तीन वर्षों से लगातार भरा रहता है पानी । जिसमें ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। यह सड़क से लगभग दस हजार की आबादी प्रभावित है। लखिमा , रामपुर , कटहरा शिव मन्दिर ,उसरहवा जंगल तक जाती है। कोई जिम्मेदार अधिकारी व प्रतिनिधि ने इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा। जिससे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित रूप से शिकायत की है जिसमें  चन्द्रशेखर पटेल, मनोज शर्मा, एजाज अली, बहादुर, गणेश शर्मा  ,तबारक, उमा, मैरुन निशा, आदि।

Most Popular

To Top