गणेश मंदिर पर हमले को लेकर भारत द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बाद पाकिस्तान इस मामले को लेकर हरकत में आ गया है. जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा भोंग के गणेश मंदिर पर हुए हमले की हम आलोचना करते हैं. मैंने पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक को पहले ही आदेश दे दिया है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. और इस लापरवाही के मामले की जांच की जाए. इसके साथ ही सरकार ने मंदिर का पुनर्निमाण करने का आश्वासन भी दिया.
गौरतलब है कि इस मामले में भारत के सख्त रुख अपनाने पर पाकिस्तान ने कार्यवाही शुरू की है. गुरुवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. भारत ने इस घटना को लेकर अपना रुख सख्त कर लिया है और पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब कर नाराजगी जताई है. इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक आजादी पर बढ़ रहे हमले चिंता का विषय हैं, साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी राजनयिक को इससे अवगत कराया.