विरोध: लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने अब केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है l कांग्रेस आज यानी गुरुवार को देशभर में सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है l
लगातार कई दिनों से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब सहित देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया l
इसी क्रम में पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चंडीगढ़ में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान नवजोत सिद्धू की एक बात पर यूथ कांग्रेस प्रधान वीरेंद्र ढिल्लों भड़क गए और उन्होंने सिद्धू का विरोध किया।
बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया कि इतनी महंगाई में 10 से 15 हजार कमाने वाला आम आदमी अपना घर कैसे चलाएगा l
