महाराजगंज जिले के धवल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। मृत बच्ची की पहचान गणेशपुर थाना चौक निवासी गोविंद की बेटी मानवी के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिजनों के अनुसार, इलाज की ज़िम्मेदारी डॉक्टर विशाल चौधरी की थी, लेकिन उन्होंने बच्ची को कंपाउंडर के भरोसे छोड़कर गोरखपुर चले जाने का फैसला किया। परिजनों का दावा है कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जब डॉक्टर वापस लौटे, तब उन्होंने यह कहकर चुप कराने की कोशिश की कि “बच्ची का शरीर ठंडा होने के कारण मशीन रीडिंग नहीं दिखा रही है।” जबकि परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी।
सीएमएस के मुताबिक, डॉक्टर विशाल चौधरी ने तीन महीने पहले जिला अस्पताल से इस्तीफा देकर यह निजी अस्पताल शुरू किया था। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और वे डॉक्टर को मानवी की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
फिलहाल इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जांच की मांग की जा रही है।

