India

जापान: 27 सितंबर को जापान के पूर्व पीएम आबे का होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे, इस यात्रा के दौरान मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे l पीएम मोदी का जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ करीबी संबंध था l दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं l

27 सितंबर को आबे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, टोक्यो में आबे का राजकीय अंतिम संस्कार होना है l वर्ल्ड वॉर 2 के बाद पूर्व प्रधानमंत्री का ये दूसरा राजकीय अंतिम संस्कार है l इससे पहले 1967 में शिगेरू योशिदा के लिए राजकीय अंतिम संस्कार रखा गया थाl
पिछले महीने 8 जुलाई जब वो भाषण दे रहे थे तब उनको गोली मार दी गई थी, एक मंदिर में परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था l अब 27 सितंबर को उनको राजकीय विदाई दी जाएगी l

Most Popular

To Top