पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना भिटौली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 6 अंतरजनपदीय शातिर चोर व जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी व ठगी में प्रयुक्त सामान, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल समेत नकदी भी बरामद हुई है।



गिरफ्तारी का स्थान व समय
ग्राम भिसवा नहर विभाग खण्डहर, थाना भिटौली
दिनांक – 16.09.2025, समय – दोपहर 2:46 बजे
गिरोह के सदस्य राहगीरों के सामने नोटों की गड्डी गिराकर उन्हें लालच में फंसाते थे और बहला-फुसलाकर उनके पैसे व गहने लेकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा, अंधविश्वास (झाड़-फूंक, भूत-प्रेत आदि) का हवाला देकर खासकर महिलाओं को झांसे में लेते और उनसे नकदी व आभूषण हड़प लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
- करन पुत्र जितेन्द्र (गोरखपुर)
- अर्जुन पुत्र सुरेश (गोरखपुर)
- जाबिद अली पुत्र जलालुद्दीन (गोरखपुर)
- धनन्जय पुत्र संजय डोम (गोरखपुर)
- दिलदार पुत्र चन्दन (गोरखपुर)
- अशोक उर्फ टिंकू पुत्र बसन्त (गोरखपुर)
बरामदगी
- 6 एंड्रायड मोबाइल व 1 कीपैड मोबाइल
- 2 मोटरसाइकिल
- सोने की टीकिया व लाकेट
- ₹3,000 नकद व पर्स
- इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, औजार (हथौड़ी, छेनी, पेचकश, हेक्साब्लेड)
- पिट्ठू बैग
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गोरखपुर व महराजगंज के विभिन्न थानों में चोरी, ठगी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से करन और अशोक पर कई गंभीर धाराओं में लंबे आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना भिटौली पुलिस के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, जितेन्द्र यादव, सच्चिदानन्द कुमार समेत एसओजी प्रभारी योगेश सिंह और स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कुल 17 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
