गांधी जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों पर सीएम शिवराज को रेस करने की चुनौती दे डाली. कमलनाथ ने आगामी उपचुनाव पर भी बात की और कहा कि यह उपचुनाव देश की संस्कृति को बचाने का चुनाव है.
बता दें कि कमलनाथ ने कहा कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. शिवराज जी कह रहे थे कि “कमलनाथ बीमार हैं, बुजुर्ग हो गए हैं. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी मैं आप को चुनौती देता हूं, आ जाइए रेस कर लेते हैं.” पूर्व सीएम ने कहा कि मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने गया था क्योंकि मुझे निमोनिया हुआ था, वह तो किसी को भी हो सकता है. मैंने अपना चेकअप कराया, सब ठीक निकला.
