सिख समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर बॉलीवुड अदाकारा कंगना रानावत के खिलाफ मुंबई के खार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दमदमी टकसाल कार्यालय द्वारा आज मंगलवार को यहां जारी बयान में बताया गया कि सुप्रीम कौंसिल नई मुंबई गुरुद्वारा के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह सिद्धू के नेतृत्व में श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा समिति के सदस्य अमरजीत सिंह संधू निवासी मुलुंड (मुंबई) की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर क्रमांक 253 में कंगना के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले सिख समुदाय के लोगों ने कंगना के निवास के समक्ष रोष प्रदर्शन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *