Culture

थाईलैंड के फूलों से सजाया गया प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर, जानें इसकी खासियत

नवरात्र के मौके पर झारखंड के रामगढ़ स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर को थाईलैंड के फूलों से सजाया गया है. इसके लिए 60 मजदूरों को लगाया गया. मंदिर को सजाने में प्राकृतिक फूलों के अलावा कृत्रिम फूलों का भी उपयोग किया गया है. फूल ही नहीं, बल्कि कई प्रकार के फलों का भी मंदिर सजाने में प्रयोग किया गया है. कोलकाता के कारीगरों ने फल और फूल से मंदिर को खूबसूरत लुक दिया है.

ौरतलब है कि ऐसा पहली बार है कि रजरप्पा मंदिर को सजाने के लिए विदेशी फूल मंगाए गए हैं. 60 मजदूरों ने मिलकर मंदिर को फूलों से सजाया है. मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है. नवरात्र के मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं. जिन्हें मंदिर की रूप काफी पसंद आ रहा है. लोग कैमरे में मंदिर के इस आकर्षक सज्जा को कैद कर रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top