कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। शुक्रवार को वाराणसी से लौटने के दौरान उनके चार्टर्ड विमान में ‘गड़बड़ी’ पैदा हो गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आसमान में उनके विमान के सामने एक अन्य विमान आ गया था लेकिन पायलट की दक्षता के चलते आमने-सामने की टक्कर होने से बची।
दरअसल ममता शुक्रवार को वाराणसी से लौट रही थी तो उनकी चार्टर्ड उड़ान को बीच आसमान में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था। इसके चलते ममता की कमर और सीने में दर्द हुआ था। ममता ने सोमवार को विधानसभा परिसर में कहा कि अचानक से उनके विमान के सामने एक दूसरा विमान आ गया था। यदि ऐसे ही हालात और 10 सेकंड बने रहते थे तो दोनों विमानों की आमने-सामने की टक्कर हो जाती।
सीएम ममता दसॉल्ट फाल्कन 2000 विमान में सवार थी और इसमें 19 लोग सवार हो सकते हैं। बंगाल सरकार ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से टर्बुलेंस को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही इसकी भी रिपोर्ट मांगी थी कि क्या बनर्जी के चार्टर्ड विमान द्वारा लिए गए मार्ग को पूर्व मंजूरी दी गई थी।
सीएम ममता ने दावा किया कि उनका विमान किसी भी एयर पॉकेट से नहीं टकराया था। पायलट ने विमान को सुरक्षित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा था।