बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहा है. इसकी ये वजह है की उनकी फिल्म होसला रख इन दिनों रिलीज़ हुई है. ये फिल्म रिलीज़ होते धमाल मचा रही है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और सोनम बजवा हैं. ये फिल्म पूरी वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुई है. लोगों को शहनाज की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. शो से बाहर आने के बाद उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी थी. लोग उनके दीवाने बन चुके हैं. उन्होंने शो में या फिर इस फिल्म में लोगों को खूब एंटरटेन किया है.
इसी बीच एक्ट्रेस और सिद्धार्थ शुक्ला का आखरी गाना हैबिट हो चूका है रिलीज़. ये गाना जैसे रिलीज़ हुआ उसने सोशल मीडिया से लेकरयूट्यूब पर तेहलका मचा रहा है. इस गाने को मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने गया है. जबकि दर्शकों का सबसे चाहिता कपल सिडनाज ने इस गाना पर परफॉर्म किया है. सिद्धार्थ और शहनाज के गाने को अभी कुछ ही घंटे हुए हैं लकिन इसको लाखों-करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.