महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की महराजगंज कोठी भार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुइया में बिना परमिशन बड़ा ताजिया बनाने के संबंध में डीएम कार्यालय मे दिया पत्र राम नरेश गुप्ता ने बताया की मेरे ग्राम सभा मे एक बड़ा ताजिया का निर्माण हो रहा है। इस से पहले इतना बड़ा ताजिया मेरे गांव मे नही बना और बड़ा ताजिया बनाने के लिये प्रशासन से आदेश लेना होता है जो कि इन लोगों के द्वारा कोई आदेश नहीं लिया गया।
इसलिए इस ताजिए का निर्माण रोका जाए नहीं तो ग्राम सभा में ताजिया को लेकर कोई अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि जब ताजिया बनकर तैयार होगा तो यहां पर लाखों की भीड़ होगी।