LPG Price: देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। महीने के पहले दिन आज यानी 1 नवम्बर 2022 को महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है, तेल कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कमी की गई है। इंडियन ऑयल ने आज से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में आज 115.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है l

कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1859.50 रुपये से घटाकर 1744 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई हैं। 19 मई, 2022 के बाद से कीमतों में यह लगातार छठी कमी हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक गैस की लागत में 40 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ चालू वित्त वर्ष में गैस की मांग में वृद्धि 25 प्रतिशत के पूर्व अनुमान से घटकर आठ से 10 प्रतिशत रह सकती हैं।