विराट कोहली: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के साथ अजीब घटना हो गई। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के जिस होटल में रुके हैं, विराट की गैरमौजूदगी में उनके होटल रूम में घुसकर एक स्टाफ ने एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विराट ने इस पर नाराजगी जताई हैं। हालांकि घटना के बाद होटल क्राउन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में शामिल अपने स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं होटल क्राउन ने इसके लिए विराट से माफी भी मांगी है। होटल के प्रवक्ता ने कहा कि वह ऐसे मामलों को लेकर जागरूक रहेंगे।
विराट ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं जानता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित रहते हैं। मैंने हमेशा फैंस के इस उत्साह की सराहना की है, लेकिन यह वीडियो जो आया है, उससे मैं आहत हूं। इसने मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर चिंतित किया है। अगर होटल रूम में मुझे प्राइवेसी नहीं मिल सकती तो मुझे पर्सनल स्पेस कहां मिलेगा। मेरी निजता में ऐसे दखल से मुझे आपत्ति है। प्लीज लोगों की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए और उन्हें अपने मनोरंजन की चीज जैसे ट्रीट मत कीजिए।’
विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी फैन की इस हरकत को सरासर गलत बताते हुए कहा कि इससे उनके पति की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं, जब फैंस ने हमारे प्रति कोई करुणा या दया नहीं दिखाई, लेकिन यह घटना अब तक की सबसे बुरी है।’
‘यह सरासर गलत है और एक इंसान की गरिमा का उल्लंघन करता है। वो सभी लोग जो सोचते हैं कि ‘सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा’ वो भी इस समस्या का हिस्सा हैं। थोड़ा सा संयम बरतने से सबका भला होता है। और अगर ये सब आपके बेडरूम में हो रहा है, तो आखिर पब्लिक लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच की लाइन कहां हैं?’
