लखनऊ मेट्रो: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा सुविधा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है। इसी क्रम में लखनऊ के लोगों के लिए खुशखबरी देते हुए सुपर सेवर कार्ड के शुभारंभ किया, इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यात्री सुविधा की दृष्टि से लखनऊ मेट्रो का यह एक और अच्छा कदम है। सुपर सेवर कार्ड से लोगों का मेट्रो में सफर अब और भी आसान हो जाएगा।
मेट्रो में 1400 रुपये में पूरे महीने यात्रा की जा सकेगी। इसके लिए नया पर्पल स्मार्ट कार्ड ‘सुपर सेवर’ को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने लॉन्च किया। वहीं, लॉन्च के बाद दोपहर में बिक्री शुरू होने पर एयरपोर्ट स्टेशन पर एक महिला यात्री मिशी पहली कार्डधारक बनीं। मुख्य सचिव ने अपने कार्यालय से यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव की मौजूदगी में कार्ड लॉन्च किया।
एमडी का कहना है कि 1500 रुपये में यह कार्ड खरीदा जा सकता है। इसमें से 100 रुपये राशि सुरक्षा के रूप में जमा रहेगी। वहीं, 30 दिन के बाद 1400 रुपये का रीचार्ज कराना जरूरी होगा। मेट्रो के नियमित यात्रियों के लिए यह कार्ड काफी उपयोगी होगा। इसका ऑनलाइन, स्टेेशन पर बने काउंटर या टिकट वेंडिंग मशीन से रीचार्ज किया जा सकेगा।
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि एक यात्री रोेजाना औसतन 40 रुपये की टिकट एक तरफ की यात्रा के लिए खरीदता है। ऐसेे में उसे दोनों तरफ की यात्रा के लिए 80 रुपये खर्च करने होंगे। यानी, 30 दिन में करीब 2400 रूपये उसका खर्च हुआ। ऐसे में उसकी 1000 रुपये की बचत हर महीने होगी।